धनबाद (DHANBAD) :  धनबाद के दामोदरपुर में श्री श्री 108 श्री रुद्र महायज्ञ सह 24 प्रहर अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया गया.  रविवार को श्री श्री हरि मंदिर से कलश  यात्रा निकाली गई.  भारी संख्या में महिला व कुंवारी कन्याओं ने  कलश  जल भराई में हिस्सा लिया.  महिला व कन्याओं ने माथे पर कलश  में जल लेकर भ्रमण किया. जय श्री राम के जयकारे तथा ढोल नगाड़े के साथ भव्य कलश  यात्रा निकाली गई. कमिटी के अध्यक्ष धीरेंद्र दास मंडल ने बताया कि श्री श्री 108 रुद्र महायज्ञ सह 24 प्रहर अखंड हरि संकीर्तन का आयोजन किया गया है,. यह  26 फरवरी से लेकर 2 फरवरी तक चलेगा.