दुमका (DUMKA) - झारखंड के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा बासुकीनाथ धाम में सोमवार को भोलेनाथ और माता पार्वती को उबटन लगाने का रसम किया गया. इस दौरान बाबा नगरी बासुकीनाथ ढोल नगाड़े और वैवाहिक गीतों से गूंज उठी. शिव पार्वती विवाह उत्सव के अवसर पर मंडप पूजन और लावा कांसा चढ़ाया गया. इस अवसर पर नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी सह बासुकीनाथ मंदिर प्रभारी की देखरेख में सारे कार्यक्रम आयोजित किया गया.
होती है शादी की हर रसम
बता दें कि महाशिवरात्रि के एक दिन पहले बाबा भोलेनाथ और माता पार्वती को उबटन लगाने की प्राचीन परंपरा रही है. क्योंकि महाशिवरात्रि के दिन दोनों का विवाह होता है, इसलिए इस विशेष दिन के पहले शादी के हर रस्म को किया जाता है, फिर चाहे वो ढोल नगाड़े और वैवाहिक गीतों का गानों हो या लावा भूंजना या फिर वर-वधू को उवटन लगाना हो. इसी क्रम में भोलेनाथ और माता पार्वती के विवाह के एक दिन पूर्व हल्दी व उबटन का लेप लगाया गया
रिपोर्ट : सुतिब्रो गोस्वामी, जरमुंडी (दुमका)
Recent Comments