जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) - जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित निक्को जुबली पार्क में एक बार फिर से रौनक वापस लौट आई है. पार्क का आनंद उठाने के लिए बड़े और बच्चे दोनों का पार्क में आना शुरू हो गया है. यहां बच्चे झूले का जमकर आनंद उठा रहे हैं, तो वहीं उनके परिवार बोटिंग कर आनंद उठाते नजर आ रहे हैं. साथ ही वाटर पार्क को भी खोल दिया गया है. जिसे शहरवासी और पार्क में आए सैलानी वाटर पार्क का भी जमकर आनंद उठाते नजर आ रहे हैं.
बच्चों में खुशी
पार्क के प्रबंधन का कहना है कि 18 महीने पहले एक बार सरकार के आदेश अनुसार पार्क को खोला गया था. जीवन पटरी पर उतरती उससे पहले ही कोविड के तीसरा लहर पार्क को बंद करना पड़ा था. जिससे पूरा जीवन थम सा गया था. अब जाकर सरकार के आदेश पर पार्क को खोला गया है और धीरे धीरे जीवन पटरी पर आता नजर आ रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि इन 2 वर्षों में स्टॉफ का खर्च चलाना भी काफी मुश्किल हो गया था. मगर अब पार्क के खुलने से एक बार फिर से जीवन अपनी रफ्तार पकड़ रहा है. वहीं पार्क घूमने आए सैलानियों ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि 2 सालों के बाद बच्चों को इंजॉय करने का मौका मिल रहा है.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
Recent Comments