दुमका ( DUMKA) - बाबा बासुकीनाथ के दरबार में फाल्गुन शुक्ल पक्ष शनिवार को पच्चीस हजार पार्थिव शिवलिंग का पूजन किया गया. पार्थिव शिवलिंग पूजा का आयोजन रांची से आए बाबा के भक्तों ने किया. इस धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम को पंडा मुन्ना गोस्वामी ,मेघनाथ गोस्वामी ,पुरोहित नवल ठाकुर बबलू ठाकुर एवं शानू ठाकुर ने संपन्न कराया. पार्थिव शिवलिंग की पूजा की महिमा का वर्णन करते हुए पंडित नवल ठाकुर ने समस्त मनोकामना को पूर्ण करने वाला बताया. उन्होंने कहा कि अलग-अलग प्रकार की कामना की सिद्धि के लिए मिट्टी आटा गोबर एवं शहद से लिंग निर्माण कर पूजा का विधान है. वही शिवपुराण में पार्थिव शिवलिंग को सर्वोत्तम बताया गया है. इस लिंग की पूजा करने से मनुष्य के जन्म जन्मांतर के पाप नष्ट हो जाते हैं. अकाल मृत्यु का भय समाप्त हो जाता है. मानव के कष्टों का निवारण कर उनकी तमाम अभीष्ट इच्छाओं को पूर्ण करता है. विशेषकर पार्थिव लिंग की पूजा को कलयुग में मोक्ष प्राप्ति का परम कल्याणकारी मार्ग कहा गया है.
रिपोर्ट : सुतिब्रो गोस्वामी, जरमुंडी/दुमका
Recent Comments