दुमका(DUMKA): बाबा बासुकीनाथ मंदिर में फाल्गुन पूर्णिमा के पावन अवसर पर हरि और हर का मिलन कराया गया. कार्यक्रम बासुकीनाथ धाम पंडा धर्मरक्षिणी सभा अध्यक्ष मनोज पंडा और मन्दिर परिसर स्थित ठाकुरबाड़ी के पुरोहित वैदिकाचार्य दिवाकर झा के नेतृत्व में आयोजित किया गया . पंडा धर्मरक्षिणी सभा के सदस्यों की उपस्थिति में गर्भगृह में मन्दिर परिसर स्थित ठाकुरबाड़ी से लाये गए भगवान हरि(भगवान विष्णु) की प्रतिमा और हर (भोलेनाथ) का मिलन कराया गया.
इस मौके पर बासुकीनाथ मंदिर में धार्मिक परंपराओं के अनुसार हरि और हर का मिलन किया गया. जिसके बाद भगवान को मालपुआ का भोग लगाया गया. इस मौके पर ठाकुरबाड़ी में स्थापित भगवान विष्णु की प्रतिमा को भोलेनाथ के गर्भगृह में लाकर विधिवत पूजा-अर्चना और मालपुआ का भोग लगाया गया और जमकर अबीर गुलाल की होली खेली गयी. इस मौके पर बासुकीनाथधाम पंडा धर्मरक्षिणी सभा अध्यक्ष मनोज पंडा व ठाकुरबाड़ी के पुरोहित वैदिकाचार्य दिवाकर झा ने बताया कि प्राचीन काल से चली आ रही मान्यताओं के अनुसार फाल्गुन पूर्णिमा पर बाबा बासुकीनाथ भगवान विष्णु के संग होली खेलें थे. इस हरि-हर मिलन को देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ बासुकीनाथ धाम में जुटती है.
रिपोर्ट: सुतिब्रो गोस्वामी, जरमुंडी,दुमका
Recent Comments