दुमका (DUMKA) - एक बार फिर बाबा बासुकीनाथ मंदिर के गर्भगृह में करंट फैलने से मंदिर में अफरातफरी का माहौल बन गया. स्थानीय प्रशासन और पंडा पुरोहितों के प्रयास से श्रद्धालुओं को सुरक्षित गर्भगृह से बाहर निकाल लिया गया हैं. फिलहाल बाबा मंदिर के गर्भगृह की बिजली कनेक्शन को काट दिया गया है. वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा के देखते हुए अभी बाहर से ही बाबा का दर्शन पूजन कराया जा रहा है.

दुर्घटना में गई पुरोहित की जान

करंट लगने का कारण अभी तक मालूम नहीं चल पाया है. मौके पर पहुंचे बिजली मिस्त्री द्वारा लगातार करंट फैलने की वजह पाता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि इससे पूर्व भी कुछ सालों पहले बासुकीनाथ मंदिर के गर्भ गृह में करंट फैलने की वजह से एक पुरोहित की जान चली गई थी. वहीं कई श्रद्धालु घायल भी हुए थे. ऐसे में मंदिर और स्थानीय पंडा पुरोहितों ने हादसे का सारा का भार प्रशासन के कधों पर डालते हुए कहा कि घटना में कहीं ना कहीं प्रशासन की बहुत बड़ी लापरवाही है.

रिपोर्ट : पंचम झा / सुतिब्रो गोस्वामी, जरमुंडी, दुमका