देवघर (DEVGHAR) : हिन्दू धर्म में अक्षय तृतीया का खास महत्व होता है. अक्षय तृतीया का त्योहार वैशाख मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. अक्षय तृतीया को आखातीज या अक्षय तीज के नाम से भी जाना जाता है. इस वर्ष यह त्योहार  आज यानी 3 मई को मनाया जा रहा है.

आज का दिन अद्भुत संयोग

हिन्दू धर्म के इस पर्व की मान्यता है कि आज ही के दिन सृष्टी का निर्माण हुआ था और आज ही के दिन रामावतार परशुराम जी का अवतरण भी हुआ था. आज के दिन किसी प्रकार का दोष नहीं होता है, और इसी के चलते आज देवघर के बाबा मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. भीड़ का कारण है कि आज का दिन अद्भुत संयोग माना जा रहा है क्योंकि आज वैशाख के महीने के साथ-साथ मंगलवार है और आज ही अक्षय तृतीया है.

ज्योतिर्लिंगों का हुआ रुद्राभिषेक

मान्यता है कि आज के दिन किए गए किसी भी धार्मिक कार्य या अनुष्ठान से अक्षय फल मिलता है और आज के दिन किये गए दान का कभी भी क्षय नहीं होता है. वहीं आज देवघर के बाबा मंदिर में पंडा धर्म रक्षिणी सभा और जाने माने पुरोहित, आचार्य, पंडितों द्वारा विधि विधान से सभी द्वादश ज्योतिर्लिंगों का पार्थिव शिवलिंग बना कर पूजा अर्चना करने के बाद रुद्राभिषेक किया गया. इस दौरान विश्व में अमन चैन, सुख शांति,आपसी भाईचारा, समृद्धि,खुशहाली की कामना की गई. वहीं दूसरी ओर बाबा मंदिर में भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासन द्वारा सुलभ और सुरक्षित जलापर्ण की व्यवस्था की गई है.

 

रिपोर्ट: ऋतुराज सिन्हा, देवघर