दुमका (DUMKA) :  झारखंड की विख्यात तीर्थ नगरी बाबा बासुकीनाथ धाम में सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.  भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन और जरमुंडी पुलिस प्रशासन के सुरक्षा कर्मी तैनात रहे ताकि बाबा बासुकीनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो और सभी श्रद्धालु सुगमता के साथ नागेश्वर ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक कर सके.

गौतम बुद्ध का जन्म

बुद्ध पूर्णिमा के महत्व के बारे में बताते हुए पंडा मुन्ना गोस्वामी ने कहा कि इस दिन ही भगवान गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था. सनातन धर्म में इस तिथि को बुद्ध पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है. बुद्ध पूर्णिमा का पर्व बौद्ध अनुयायियों के साथ-साथ हिंदुओं के लिए भी बहुत खास महत्व रखता है. इसके साथ ही आज ही के दिन गंगा या किसी भी पवित्र नदी सरोवर स्नान के बाद दान पुण्य करने से मनोकामना पूरी होती है.

रिपोर्ट : सुतिब्रो गोस्वमी, जरमुंडी/दुमका