झुमरी तिलैया ( JHUMARI TILLAIYA) - इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड ने पहली बार पर्यटकों की विशेष मांग और गर्मियों में नेपाल के प्रमुख स्थलों की यात्रा की योजना बनायी है. यह यात्रा 28 मई को गया से शुरू होगी और जहानाबाद, पटना, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर होते हुए नेपाल के लिए प्रस्थान करेगी. देश के बाहर जाकर घूमने के इस सुनहरे अवसर में कोडरमा के यात्री भी नेपाल यात्रा का आनंद ले सकते हैं. नेपाल यात्रा इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा यात्रियों के सभी सुविधाओं और सुझाव को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है.
नेपाल के इन स्थलों पर घूमने का मिलेगा अवसर
इस यात्रा में नेपाल के धार्मिक स्थलों के आलावा नेपाल के प्राकृतिक स्थलों का चयन किया गया है. यात्रा के दौरान नेपाल के पोखरा सारंगकोट व्यू पॉइंट विंध्यावासिनी मंदिर, डेवी फॉल्स, गुप्तेश्वर महादेव गुफा , मनोकामना मनोकामना माता मंदिर, काठमांडू (पशुपतिनाथ मंदिर, दरबार स्क्वेयर , रॉयल पैलेस, स्वयंभूनाथ ,चित्तवन चित्तवन राष्ट्रीय उद्यान में जंगल सफारी के प्रमुख भ्रमण स्थलों की यात्रा करायी जाएगी.
यात्रा का शुल्क 23680 रुपये प्रति व्यक्ति होगी. इस टूर का पैकेज कोड ईपी O003 है.
यात्रा समावेश
इस यात्रा में पर्यटकों के लिए एसी क्लास के आरामदायक बस से यात्रा, भोजन, घूमने के लिए बस, रहने के लिए आरामदायक एसी होटल की व्यवस्था, अंग्रेजी और हिंदी बोलने वाले टूर एस्कॉर्ट की व्यवस्था की गई है.
बुकिंग- इच्छुक पर्यटक यात्रा सम्बन्धी विस्तृत जानकारी एवं बुकिंग के लिए पटना आई आर सी टी सी बिस्कोमान टावर,चौथा तल्ला, पश्चिमी गाँधी मैदान, पटना से प्राप्त कर सकते है. विस्तृत यात्रा विवरणिका कार्यालय से प्राप्त कर सकते है . गया रेलवे स्टेशन , प्लेटफार्म न. 01 पर अवस्थित पर्यटन सुविधा केंद्र में जाकर प्राप्त कर सकते है . आई आर सी टी सी के वेबसाइट पर जाकर पैकेज कोड ईपीO003 के द्वारा बुकिंग कर सकते है. यह जानकारी संयुक्त महाप्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय आई आर सी टी सी-पटना के राजेश कुमार ने दी.
रिपोर्ट - अमित कुमार, झुमरी तिलैया, कोडरमा
Recent Comments