रांची-रांची का प्रसिद्ध जगन्नाथपुर रथ मेला इस बार खास होगा.इस बार रथ का पहिया पहले से बड़ा होगा.रथ का पहिया का पहला जोड़ा रविवार को बनकर तैयार हुआ है. जगन्नाथपुर मंदिर के पुजारियों ने पहिया की विधिवत पूजा की. यह पहिया पहले से 1 फीट बड़ा होगा.
मंदिर के सूत्रों के अनुसार इस बार रथ नए तरीके से तैयार किया जा रहा है.इसके लिए पूरी से स्वीकृति मिली है. इस बार रथयात्रा के लिए बड़े स्तर पर तैयारी हो रही है. 2 साल के कोरोना काल के बाद पहली बार एक भव्य मेला के आयोजन की उम्मीद जताई जा रही है.