लोहरदगा (LOHARDAGA) - आपने केदारनाथ धाम का नाम सुना ही होगा. वही केदारनाथ मन्दिर जो उत्तराखंड के रुद्रप्रयाद में है. बारह ज्योतिलिंग में से एक यहां भी स्थापित है. सनातनी परंपरा में इसका महत्व विश्वविख्यात है. मंदिर को फूलों से ऐसे सजाया जाता है जैसे मानो यह मंदिर नहीं कोई बागीचा हो. बाबा के एकमात्र दर्शन के लिए मीलों पैदल चल कर आए बाबा भक्त मंदिर के चौखट पर रंग-बिरंगे फूलों को देख खुशी और ताज़गी से चहक उठते है. कुछ ऐसी ही सजावट लोहरदगा के बरवा टोली स्थित मनोकामना सिद्धि दुर्गा मंदिर में की गई है. मंदिर के चौखट के साथ-साथ पूरे मंदिर परिसर में फूलों की सज्जा मोहत कर रही है. इसे देख सभी श्रद्धालुओं को बाबा केदारनाथ धाम याद आ गया.
यह भी पढ़े :
केदारनाथ आने वाले यात्रियों को अब मिलेगी मोबाईल कनेक्टिविटी
परंपरागत तरीके से पूजा-अर्चना
मौका था लोहरदगा के बरवा टोली स्थित मनोकामना सिद्धि दुर्गा मंदिर के पट खुलने का. इस मंदिर का पट भक्तों के लिए खोला गया. पट खोलने के साथ नौ कन्या का पूजन और परंपरागत तरीके से पूजा-अर्चना की गई. मंदिर का पट खुलते ही मां के दर्शन करने के लिए सैकड़ों की संख्या में भक्तजन पहुंचे. मौके पर भंडारे का आयोजन भी किया गया. कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, डीसी वाघमारे प्रसाद कृष्ण और एसपी आर रामकुमार भी शामिल हुए.
रिपोर्ट: गौतम लेनिन, लोहरदगा
Recent Comments