देवघर (DEOGHAR) - कहा जाता है कि सच्चे मन से भक्ति की जाए तो भगवान अवश्य शक्ति देते हैं. इसी शक्ति के बल पर भक्त के अंदर संसार को जीतने तक का साहस आ जाता है. लोग अक्सर भगवान को खुश करने के लिए कठोर तप, पूजा और उपासना करते हैं. हालांकि भगवान कभी भी अपने भक्त को दुखी या परेशान नहीं देख सकता. लेकिन भीड़ में कुछ एक भक्त ऐसे भी होते हैं जो हर बाधा और सीमा को पार कर भगवान की कड़ी भक्ति करने में सफल रहते है. ऐसा ही एक भक्त बाबानगरी देवघर का भी है. इनका नाम निखिल कश्यप है. इन्होंने भक्ति में लीन हो देश भर में स्थित 12 द्वादश ज्योर्तिलिंग और चारों धाम की यात्रा साइकिल से करने की ठनी और भगवान के दर्शन के लिए निकल पड़े.

8 महीना और 15 दिन में पूरी हुई यात्रा

निखिल कश्यप नगर थाना के शिक्षा सभा चौक के रहने वाले हैं. यह विश्व में शांति, आपसी भाईचारा, देश की एकता के अलावा सैनिकों को समर्पित करने की कामना करते हुए साइकिल से यात्रा पड़ निकाले. देश भर में स्थित 12 द्वादश ज्योर्तिलिंग और चारों धाम की यात्रा निखिल ने साइकिल से करने की ठानी और यात्रा पर अकेले ही बस निकल पड़े. बता दें कि हज़ारो किलोमीटर की यात्रा निखिल ने 8 महीना और 15 दिन में पूरा किया. हालांकि देश भर में इन्हें लोगों का स्नेह और सहयोग मिला.

ढ़ोल-नगारा से हुआ स्वागत

चार धाम की यात्रा से वापस देवघर लौटने पर निखिल का देवघर वासियों ने ढ़ोल नगारा के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया. मौके पर बात करते हुए निखिल ने मीडिया को बताया कि भोले बाबा की शक्ति से यह कठिन यात्रा पूरी हुई है. सबसे कठिन केदारनाथ की यात्रा के बारे में उन्होंने बताया कि कठिन मार्ग होने की वजह से उन्हें साइकिल को कंधे पर उठा कर बाबा के पट तक जाना पड़ा था. वहीं यात्रा से लौटने के बाद उसने बाबा की पूजा-अर्चना की.

रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर