देवघर / दुमका ( DEOGHAR / DUMKA) -  आज निर्जला एकादशी मौके पर राज्यपाल रमेश बैस परिवार के साथ बाबा बैद्यनाथ और बाबा बासुकी नाथ के दरबार में पहुंचे, उन्होंने वैदिक मंत्रों के उच्चारण के बीच बाबा की पूजा अर्चना की. एकादशी होने के कारण आजा  बाबा मंदिर में अन्य श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा-अर्चना के लिए उमड़ रही है. राज्यपाल का बाबा मंदिर पहुँचने पर भव्य स्वागत किया गया. मंदिर में तीर्थपुरोहितों ने मंत्रोच्चारण के साथ पूरी वैदिक-रीति रिवाज से राज्यपाल को संकल्प कराया. उंसके बाद राज्यपाल ने मंदिर के गर्भगृह में पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक किया और पूजा-अर्चना की.

मौके पर राज्यपाल ने बताया कि उन्होंने पूरे राज्य और देश की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना बाबा बैद्यनाथ से की. झारखंड देश का अच्छा प्रदेश बने इसकी भी कामना की. कल देर शाम राज्यपाल सड़क मार्ग से देवघर पहुँचे थे. परिसदन में अधिकारीयों ने स्वागत किया था. आज बाबा बैद्यनाथ का पूजा-अर्चना करने के बाद बासुकीनाथ धाम के लिए निकल गए. मंदिर में पूजा करने के दौरान गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, तीर्थ पुरोहित और जिला के अधिकारी मौजूद रहे.

बासुकीनाथ में भी की पूजा

देवघर में पूजा-अर्चना के बाद राज्यपाल रमेश बैंस पूरे परिवार के साथ दुमका के बासुकिनाथ धाम पहुंचे. परिवार के साथ उन्होंने बाबा बासुकीनाथ की पूजा अर्चना की. यहां तीर्थ पुरोहितों ने बैदिक मंत्रोचार के साथ पूजन सम्पन्न कराया. फौजदारी बाबा पर जलार्पण के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे झारखंड आए हुए 10 महीने हो गए लेकिन बाबा का बुलाबा नहीं आया था. आज बुलाबा आया तो बाबा बैद्यनाथ और बाबा बासुकीनाथ की पूजा अर्चना किया. मन को असीम शांति मिली. झारखंड राज्य प्रगति के पथ पर अग्रसर हो और यहां के लोगों के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना बाबा से की. 

रिपोर्ट - देवघर से रितुराज सिंहा के साथ दुमका से पंचम झा और सुतिब्रो गोस्वामी