गुमला ( GUMLA) - झारखंड उच्च न्यायालय रांची के न्यायधीश एस,एन पाठक शानिवार को डुमरी प्रखंड स्थित पौराणिक धाम टांगीनाथ धाम पहुंचे. धाम स्थित शिव और दुर्गा मन्दिर में मत्था टेका और पूजा अर्चना कर झारखंड वासियों के लिए सुख, शान्ति और समृद्धि के लिए मन्नत मांगी गई इसके बाद मुख्य न्यायधीश श्री पाठक ने धाम की पौराणिक मूर्तियों,धाम तक की खराब सड़क, परशुराम की गाड़ा त्रिशूल, शिवमन्दिर के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि यह एक धार्मिक स्थल हैं जो बहुत पुरानी शिवमन्दिर,शिवलिंग, मूर्तियां हैं साथ ही भगवान परशुराम की फरसा साक्षात विराजमान हैं, जो हजारों वर्ष के हैं.
धार्मिक पर्यटन क्षेत्र में विकसित करें सरकार
सबसे दुखद बात यह है कि सरकार और स्थानीय सांसद भी इस ओर ध्यान नहीं दे रही हैं सड़क की स्थिति बहुत खराब है यह दुर्भाग्य की बात है धाम परिसर में बिखरे मूर्तियों का रख रखाव का कोई व्यवस्था नहीं है. यहां का प्राकृतिक छटा बहुत खूबसूरत है. यहां एक टुरिज्म की स्थापना होनी चाहिए इस धाम के विकास के लिए बहुत जगह है.
आगे उन्होंने कहा कि धाम परिसर में खुदाई से बहुत से सोने चांदी के जवेहरात मिली है जो थाने के मालखाने में पड़ा हुआ है उसे थाना प्रभारी मनीष कुमार को त्वरित कार्रवाई करते हुए कहा कि जो कागजी करवाई करना है करके मंदिर को सौंपने की बाते कहीं ताकि उससे धाम के विकास के लिए कुछ किया जा सके और एक माह के अंदर इसकी रिपोर्टिंग जिला जज को करने को कहा.
मंदिर के इतिहास जाना पुजारी से
आगे उन्होंने मंदिर के मुख्य पुजारी बैगा रामकृपाल से धाम परिसर में गाड़ा त्रिशूल,बगल में बन गड़े,पानी व्यवस्था के बारे में जानकारी ली गई मुख्य पुजारी द्वारा सभी का किस्सा विस्तृत रूप बताया गया आगे उन्होंने पूछा कि सीएम और सांसद यहां पूजा पाठ करने आए थे क्या इस पर मुख्य पुजारी ने बताया कि पूर्व सीएम रघुवर दास को एक आमंत्रित किया गया था. मगर वे नहीं आए उनकी पत्नी आई थी. जो धाम और सड़क को देखा था और धाम के विकास के लिए सीएम के पास बात रखने की बाते कहीं गईं थीं.
आगे जज एस एन पाठक ने कहा मैं सीएम से बात इस संबंध में बात करूंगा और आश्वस्त किया कि मैं आ गया हूं तो बहुत जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा और यंहां का विकास भी होगा एक महीने के अंदर सीएम हेमंत सोरेन बाबा टँगीनाथ धाम आएंगे. यंहां से जाने के बाद गुमला में बैठक कर डीसी एसपी को भी यंहां की विकास करने को कहूंगा. बीडीओ एकता वर्मा और सीओ शिवपूजन तिवारी को 15 दिन के अंदर शौचालय निर्माण करने को कहा साथ ही पर्यटक विभाग को यंहां के विकास के लिए पत्राचार करने को कहा.
स्थानीय सांसद यहां आते हैं तो उनके सामने मांग रखे कि टांगीनाथ धाम जाने वाली सड़क बने यह आपका हक, अधिकार है आप उनसे लूट कर अपना हक अधिकार को ले सकते है आप अपने हक और अधिकार के लिए जागो और अपने हक अधिकार को जानें.
रिपोर्ट - अभिमन्यू, डुमरी, गुमला
Recent Comments