झुमरी तिलैया (JHUMRI TELAIYA): कोरोना काल में सरकार की ओर से लगाई गई तमाम पाबंदियों के कारण लोग अपने घरों में ही रहने के लिए मजबूर हो गए थे. लेकिन कोरोना और पाबंदियों से राहत मिलते ही लोग इस साल छुट्टियों का मज़ा लेने के लिए तैयार हैं. फिर चाहे वो गर्मी की छुट्टी हो या फिर त्योहार की छुट्टी. बता दें कि शारदीय नवरात्रा 26 सितंबर को पहली नवरात्रि और पांच अक्टूबर को दशहरा पर्व है. नवरात्रि सितंबर से शुरू होने से इस बार छुट्टियां भी पहले शुरू हो जाएंगी. इस वजह से दुर्गापूजा की टिकटों की बुकिंग भी अभी से ही शुरू हो गई है.  1 अक्टूबर की ट्रेनों की सीटें अभी से फुल हो चुकी हैं. देशभर के तमाम पर्यटन स्थल और तीर्थ स्थलों तक जानेवाली ट्रेनों में तेजी से टिकट बुक हो रहे हैं. इसके साथ ही मुंबई, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली समेत दूसरे बड़े शहरों में जानेवाली ट्रेनों में भी बुकिंग की गति तेज है. पूजा की छुट्टियों में सैर-सपाटे की प्लानिंग कर रहे हैं तो अभी से बुकिंग करा लेना बेहतर होगा.

इसे भी पढ़ें:

रांची हिं'सा मामले के आरोपियों के पोस्टर लगे और 10 मिनट में उतर भी गए 

 

कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस में सबसे तेज बुकिंग

कोडरमा के रास्ते होकर चलने वाली ने जम्मू जानेवाली कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस में टिकट बुकिंग की रफ्तार सबसे तेज है. वैष्णों देवी जाने के लिए श्रद्धालु भक्त अभी से जुट गये हैं. इधर 25 सितंबर को स्लीपर श्रेणी में आरएसी है. उसके बाद भी अगले कई दिनों तक चंद सीटें ही बची हैं. थर्ड एसी में भी 23 सितंबर से ही वेटिंगलिस्ट शुरू हो चुका है. सेकेंड एसी में 25 सितंबर को वेटिंगलिस्ट है. एक अक्टूबर तक की सीटों के लिए अभी से ही मारामारी है. बता दें कि दो वर्षों तक कई पाबंदियों की वजह से पर्यटन और तीर्थ स्थलों पर भीड़ अपेक्षाकृत कम थी. इस बार तमाम पाबंदियां हट चुकी हैं. ऐसे में सैर-सपाटे वाली जगहों पर ज्यादा भीड़ होगी. गर्मी की छुट्टियों के दौरान होनेवाली भीड़ पहले से कई गुना ज्यादा है, जो दुर्गापूजा की छुट्टी में भी बनी रहेगी. ज्यादातर ट्रेनों में पूजा की छुट्टियों में होनेवाली भीड़ का असर अभी से ही दिखने लगा है. सितंबर के अंतिम सप्ताह में 70 से 80 फीसद तक टिकट बुक हो चुके हैं.

इन ट्रेनों में तेजी से बुक हो रहे टिकट

कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई मेल, हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस,   आसनसोल-भावनगर टर्मिनस एक्सप्रेस नई दिल्ली हावडा पूर्वा एक्सप्रेस में तेजी से सीटों की बुकिंग जारी है.

रिपोर्ट: अमित कुमार, झुमरी तिलैया