TNP DESK:झारखंड सरकार ने दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक नया कदम उठाया है.आपको बताते चले कि यहां एक 200 फीट लंबा ग्लास ब्रिज और रोपवे बनाया जाएगा, जिससे पर्यटकों को एडवेंचर अनुभव मिलेगा और दलमा की सुंदरता को नए एक नया पहचान मिलेंगे.
परियोजना की विशेषताएं
ग्लास ब्रिज: ये ग्लास ब्रिज दलमा के शिव मंदिर के पास दो पहाड़ों के बीच खाई से होकर बनाया जाएगा. वही ब्रिज की लंबाई लगभग 200 फीट होगी, जो पर्यटकों को एडवेंचर्स फील करवाएगा. ग्लास ब्रिज का निर्माण बिहार के राजगीर में ग्लास ब्रिज बनाने वाली टीम द्वारा ही किया जाएगा.
रोपवे: दलमा में रोपवे बनना भी प्रस्तावित है, जिससे टूरिस्ट को लम्बी ऊंचाई से जंगल और पहाड़ियों का सुंदर नजारा देखने को मिलेगा.यह सुविधा खास कर उन पर्यटकों के लिए लाभकारी होगी जो ट्रेकिंग नहीं कर सकते.
बजट और योजना की लागत
झारखंड सरकार ने दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी के सौंदर्यीकरण और पर्यटन सुविधाओं के लिए 200 करोड़ रुपये की योजना बनाई है.जहां इसमें जंगल सफारी, इको-टूरिज्म, बांस की झोपड़ियां, कैफेटेरिया और कैंटीन जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध है.
पर्यटकों के लिए नया एडवेंचर्स
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार हर साल दलमा में लगभग 60,000 से अधिक लोग यह घूमने आते है.वही अब ग्लास ब्रिज और रोपवे के निर्माण से यह घूमने आने वाले लोगों की संख्या और बढ़ने की संभावना है.सरकार का यह कदम झारखंड में पर्यटन को बढ़वा देने के लिए लिया गया है.
Recent Comments