देहरादून (DEHRADUN ) उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बरसात की चेतावनी जारी कर दी है. मौसम विभाग के हाई अलर्ट के बाद बद्रीनाथ और केदारनाथ यात्रा पर फिलहाल रोक लगा दी गयी है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने यह अस्थायी तौर पर निर्णय लिया है. 

अस्थायी तौर पर प्रवेश निषेध

प्रशासन के द्वारा श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थान पर ही रहने का निर्देश दिया जा रहा है. तीर्थ  के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सोनप्रयाग में ही फ़िलहाल रोक दिया जा रहा है. जिला प्रशासन की टीम हर जगह मुस्तैद होकर श्रद्धालुओं को मदद करने में जुटी हुई है. सभी श्रद्धालु और यात्रियों को मौसम का हर खबर से अपडेट रखा जा रहा है. जबतक मौसम की स्थिति अनुकूल नहीं हो जाती, तबतक प्रवेश को भी निषेध रखा जायेगा. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक जो भी श्रद्धालु केदारनाथ दर्शन करने पहुंचे हैं, उन्हें दर्शन के बाद गौरीकुंड और सोनप्रयाग भेजा जा रहा है.

रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )