टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश में सात अगस्त से अकाशा एयर की उड़ान शुरू होने जा रहा हैं. अकाशा की पहली उड़ान मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर उड़ेगी. अकाशा एयर राकेश झुनझुनवाला समर्थित एयरवेज है. आपको बता दें कि अभी के समय में ज्यादातर एयरलाइंस घाटे में चल रही है और कई बंद होने के कगार पर है, ऐसे में झुनझुनवाला एयरवेज ला रहे हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मैं हवाई यात्रा को सस्ता करना चाहता हूं.

कई और मार्गों पर परिचालन जल्द होगा शुरू

दरअसल, अकाशा एयर वाणिज्यिक उड़ान सेवा दो, 737 मैक्स विमान के जरिये शुरू की जाएगी. आपको बता दें कि विमानन कंपनी को एक विमान मिल चुका है और दूसरा मैक्स विमान जुलाई के अंत तक मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा अकाशा एयर 13 अगस्त से बेंगलुरु-कोच्चि मार्ग पर भी 28 साप्ताहिक उड़ानों का परिचालन शुरू करेगी. इसके लिए टिकटों की ब्रिकी भी शुरू कर दी गई है.

ये भी देखें:

जेल में बंद IAS पूजा सिंघल की बेटी का CBSE परीक्षा में शानदार प्रदर्शन, हासिल किए 98 प्रतिशत अंक

वहीं, मुंबई और अहमदाबाद के बीच उड़ानों के साथ हम परिचालन शुरू कर रहे हैं इसकी जानकारी खुद अकाशा एयर के सह-संस्थापक एवं मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी प्रवीण अय्यर दी. अय्यर ने कहा कि हम हर महीने दो विमानों को अपने बेड़े में शामिल करेंगे. अकाशा एयर को सात जुलाई को ही नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से हवाई परिचालक प्रमाणपत्र (एओसी) मिल गया था.

कॉपी: विशाल कुमार, रांची