सिवान(SIWAN): सिवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के संठी गांव में अपराधियों ने राजद नेता एवं पूर्व जिला पार्षद अनिल सिंह के भाई मनोज कुमार सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया.गोली लगने से मनोज गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.
कैसे हुई घटना
जानकारी के अनुसार, मनोज सिंह सोमवार शाम पतार बाजार से मोटरसाइकिल पर घर लौट रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने उनका पीछा किया और घर से कुछ दूरी पर उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी.गोली लगते ही मनोज सड़क पर गिर पड़े.
अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर
ग्रामीणों और परिजनों ने उन्हें तत्काल रघुनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया.बताया जा रहा है कि उन्हें दो गोलियां लगी हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी.हालांकि खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी.थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी ने बताया कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास जारी है.
नेताओं ने जताई चिंता
हमले की सूचना मिलते ही पूर्व सांसद स्व. मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी एवं राजद नेत्री हिना शहाब अस्पताल पहुंचीं और परिजनों से मुलाकात कर हालात की जानकारी ली.वहीं बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं सिवान विधायक अवध बिहारी चौधरी भी अस्पताल पहुंचे और इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि जिले में लगातार बढ़ते अपराधों पर रोक लगाने के लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने होंगे.
इलाके में तनाव
इस गोलीकांड से पूरे क्षेत्र में तनाव और दहशत का माहौल है.ग्रामीणों का कहना है कि हाल के दिनों में जिले में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और पुलिस का खौफ अपराधियों में बिल्कुल नहीं रह गया है.
Recent Comments