धनबाद(DHANBAD): धनबाद क्रिकेट संघ (डीसीए) ने एक बड़ा निर्णय लिया है. धनबाद क्रिकेट संघ (डीसीए) ने अंपायर व स्कोररों की फीस में भारी वृद्धि कर दी है. धनबाद क्लब में रविवार को हुई डीसीए की प्रबंध समिति की बैठक में फीस बढ़ाने का निर्णय लिया गया. डीसीए के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सुपर डिवीजन मुकाबले के लिए स्टेट पैनल के अंपायरों की फीस 750 रुपये व नन स्टेट पैनल के अंपायरों की फीस 600 रुपये कर दी गई है. पहले यह फीस क्रमश: 550 रुपये व 450 रुपये थी.
जानिए -क्या थी पहले फीस ,अब कितनी मिलेगी
सुपर डिवीजन छोड़ बाकी टूर्नामेंट के लिए मैच फीस स्टेट पैनल के लिए 650 रुपये व नन स्टेट पैनल के लिए 550 रुपये दिए जाएंगे. वहीं स्कोररों की फीस बढ़ाते हुए इसे स्टेट पैनल के लिए 600 रुपये व नन स्टेट पैनल के लिए 500 रुपये कर दिया गया है. बैठक में इसके अलावा 23 नवंबर से टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में होने वाले कूच बिहार ट्राफी मैच के आयोजन को लेकर चर्चा की गई. ग्राउंड तैयार करने से लेकर अन्य पहलुओं पर विचार किया गया. महासचिव बिनय कुमार सिंह ने डीसीए के मौजूदा सत्र में टूर्नामेंट की स्थिति की जानकारी दी और इसकी प्रगति पर संतोष व्यक्त किया.
धनबाद प्रीमियर लीग के आयोजन की तिथि पर भी चर्चा की गई
धनबाद प्रीमियर लीग के आयोजन की तिथि पर भी चर्चा की गई. बैठक में डीसीए के उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, रविजीत सिंह डांग, जावेद खान व संजीव झा, सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, संयुक्त सचिव बीएच खान के अलावा अन्य सदस्यों में डा. राजशेखर सिंह, राजन सिन्हा, संजीव राणा, सुधीर पांडेय, दिवेन तिवारी, द्वारिका तिवारी, जितेंद्र कुमार सिंह, मनीष वर्द्धन व अन्य उपस्थित थे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो

Recent Comments