रांची (RANCHI) : बुजुर्ग लोगों में तीर्थ यात्रा को लेकर ज्यादातर उत्साह देखने को मिलता है. मगर सफर से जुड़ी कई समस्याओं के कारण उनका ये शौक धरा का धरा रह जाता है. यात्रा में होने वाले कई परेशानियों को लेकर वो तीर्थ पूरा नहीं कर पाते हैं. खासकर गरीब वर्ग के लोगों के लिए ये और भी मुश्किल हो जाता है. मगर धीरे-धीरे इस मुश्किल को सरल बनाते हुए सरकार कई सुविधाएं लेकर सामने आ रही है. ऐसी ही एक सुविधा अब झारखंड में भी शुरू हो गई है. झारखंड सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना गरीबों के लिए एक उम्मीद बनकर आई है. यह सुविधा सिर्फ बीपीएल के अंतर्गत आने वाले बुजुर्गो को दी जाती है. फिलहाल ये सुविधा मुस्लिम धर्म के लोगों को अजमेर जाने के लिए दी गई है, लेकिन मार्च में होली के बाद हिंदुओं के लिए भी स्पेशल ट्रेन रवाना होगी जो कि हरिद्वार, सोमनाथ मंदिर, द्वारका सहित अन्य तीर्थ धाम के दर्शन कराएगी.
ट्रेन को मिली हरी झंडी
बुधवार की शाम 6:00 बजे यह स्पेशल ट्रेन हटिया आगरा अजमेर शरीफ हटिया कुल 1000 यात्री को लेकर रवाना हुई. झारखंड टूरिज्म विभाग के सचिव अंजली द्वारा इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया. इस ट्रेन की मदद से लोगों को तीर्थ करने में काफी आसानी होगी. इस योजना के तहत किसी भी बीपीएल बुजुर्ग को एक बार झारखंड राज्य में स्थित और एक बार झारखंड राज्य के बाहर स्थित तीर्थ स्थलों की यात्रा कराने की सुविधा है. एक बार यात्रा करने के बाद 2 वर्ष की अवधि के बाद ही दूसरी बार योजना का लाभ मिलेगा.
ट्रेन में उपलब्ध ये सुविधा
इस ट्रेन में ऐसी कई सारी सुविधाएं हैं जिससे सफर में आसानी बढ़ जाएगी. ट्रेन में यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जहां भी ट्रेन रुकेगी वहां आईआरसीटीसी के होटल में यात्रियों को निशुल्क रहने की सुविधा मिलेगी. खाने से लेकर मेडिकल तक की सुविधा इसमें उपलब्ध है. ट्रेन में इमरजेंसी चिकित्सा की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध है, फर्स्ट एड की पूरी व्यवस्था इसमें दी गई है.
रिपोर्ट: पूर्णिमा पांडे
Recent Comments