टीएनपी डेस्क(TNP DESK):साल 2024 के खत्म होने में बस कुछ ही दिन रह गये है, ऐसे में नये साल के आगमन को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है, अभी से ही लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक के लिए जा रहे है.झारखंड को जंगल पहाड़ों और सुंदर वादियों का प्रदेश माना जाता है.जिसको प्रकृति की ओर से कई सुंदर उपहार सुंदर वादियों के रुप में मिले है, जिसको देखकर आपकी आंखों को काफी सुकून मिलता है, इन्ही में से एक है साहिबगंज का मोती झरना, तो यदि आप भा पिकनिक पर जाने की सोच रहे है, तो आप यहां का लुत्फ उठा सकते है.
इस वजह से खास है मोती झरना
आपको बताये कि प्रकृति की गोद में बसे साहिबगंज का मोती झरना पिकनिक स्पॉट के रुप में काफी प्रसिद्ध है, तो वहीं इन दिनों ये सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.सुंदर वादियों से मोतियों की तरह टपकता झरना का पानी अपने आप में काफी मनोरम लगता है, तो वहीं आसपास जंगली बंदरो का जत्था इस खूबसूरत वादि की सुंदरता को बढ़ा देते है.
विदेशों से भी आ रहे हैं सैलानी
इस झरने को देखने के लिए बिहार-झारखंड और पश्चिम बंगाल ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश,पंजाब के आलावे विदेशों से भी सैलानी पहुंच रहे है.इन दिनों लोग मोती झरना पिकनिक स्पॉट का जमकर लुत्फ उठा रहे है.वहीं स्थानीय लोगों का दावा है कि यह यह पिकनिक स्पॉट आदिकाल यानि राजा महानसिंह के समय का है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
Recent Comments