टीएनपी डेस्क(TNP DESK): हम जब भी कहीं जाने का प्लान बनाते हैं, तो सबसे पहले यही ख्याल आता है कि यार यहां पैसे ज्यादा लगेंगे. वो जगह बताओ जहां कम बजट में सब कुछ हो सकता है. तो अब खुश हो जाइए, क्योंकि हम लेकर आएं हैं कुछ ऐसी जगहों के नाम जहां आप फ्री और कम बजट में रह सकते हैं. 

अभी के समय भागदौड़ भरी जिंदगी में अक्सर लोग छुट्टियों में बाहर पसंद करते हैं. ऐसे में लोग अपने बजट के हिसाब से ट्रिप प्लान करते हैं. होटल की कीमतें अक्सर ऑफ सीजन में कम होती हैं, लेकिन ऑन सीजन में वही होटल की कीमत काफी बढ़ जाती है. लोगों के पास ऑप्शन कम होते हैं इसलिए मजबूरन लोगों को  महंगी जगहों पर रुकना पड़ता है. अगर आप भी घूमने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको भारत की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां ठहरने के लिए आपको पैसे नहीं खर्च करने होंगे और आप अपनी पूरी ट्रिप का अच्छे से लुत्फ उठा सकते हैं. आज हम बात करेंगे भारत के कुछ ऐसे धर्मशाला और आश्रम की जहां आपको रहने के लिए बिलकुल भी पैसे नहीं देने होंगे. यकीन नहीं होता तो चलिए आपको बताते हैं. 

ईशा फाउंडेशन:

अगर आप किसी धार्मिक जगह पर घूमने जाना चाहते हैं तो आप ईशा फाउंडेशन में जाएं . ईशा फाउंडेशन कोयंबटूर से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित है. यह सदगुरू का एक धार्मिक केंद्र है. यहां पर शिव की बेहद खूबसूरत स्टैच्यू है. बता दें कि ये फाउंडेशनयह योग, पर्यावरण और सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में काम करता है.  यहां पर आप फ्री में रह सकते हैं. साथ ही अगर आप कुछ सहयोग करना चाहते हैं तो वो भी कर सकते हैं. 

मणिकरण साहिब गुरुद्वारा (हिमाचल प्रदेश)

अगर आप हिमाचल प्रदेश घूमना चाहते हैं  तो मणिकरण साहिब गुरुद्वारे जा सकते हैं. यहां भी आप फ्री में रह सकते हैं. यहां आपको पार्किंग और खाने की सुविधा बिलकुल फ्री मिलेगी. मणिकरण साहिब गुरुद्वारा किसी चमत्‍कारी जगह से कम नहीं है. यहां का पानी ठंड में भी खौलता रहता है. माना जाता है कि यहां जो डुबकी लगा ले उसके जोड़ों का दर्द हमेशा के लिये ठीक हो जाता है. मणिकरण साहिब गुरुद्वारा पार्वती नदी के पास ही स्थित है.

 

आनंदाश्रम (केरल):

केरल की खूबसूरत पहाड़ियां और हरियाली सबका मन मोह लेती है.  यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है. अगर आप भी यहां की वादियों में घूमना चाहते हैं तो यहां आप आनंदाश्रम में फ्री में ठहर सकते हैं. इसके साथ ही खाना भी मुफ्त मिलता है. यहां खाना काफी काम तेल और मसालों के साथ तैयार किया जाता है. 

गीता भवन (ऋषिकेश):

ऋषिकेश के नाम से तो आप वाकिफ ही होंगे. ऋषिकेश आस्था के साथ एडवेंचर के लिए विख्यात है. अगर आप यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं तो तो गीता भवन में रुक सकते हैं. यह जगह गंगा नदी के तट पर स्थित है. यहां आपको फ्री में रहने की सुविधा मिलेगी. साथ ही खाने की सुविधा भी मुफ्त दी जाती है.

गोविंद घाट गुरुद्वारा (उत्तराखंड): 

यह गुरुद्वारा उत्तराखंड के चमोली  जिले में अलकनंदा नदी के पास स्थित है. यहां आने वाले टूरिस्ट्स, ट्रैकर्स, और श्रद्धालु यहां मुफ्त में रह सकते हैं. गुरुद्वारे से आप पहाड़ों के खूबसूरत नजारे देख सकते हैं. 

न्यिंगमापा मोनेस्ट्री (हिमाचल प्रदेश):  

मोनेस्ट्री हिमाचली शहर रेवल्सर में, रेवल्सर लेक के पास स्थित है. इस खूबसूरत सी मोनेस्ट्री में रहने का एक दिन का किराया 200 से 300 रुपए हैं. इस मोनेस्ट्री के पास ही एक लोकल मार्केट भी है जहां से आप शॉपिंग कर सकते हैं. 

तिब्बती बौद्धिस्ट मोनेस्ट्री (सारनाथ): 

अगर आप बनारस घूमने जाते हैं तो आप सारनाथ जाना न भूलें. उत्तर प्रदेश स्थित इस एतिहासिक मोनेस्ट्री में एक रात रुकने का किराया मात्र 50 रुपए है. इस मोनेस्ट्री को लाधन चोटरुल मोनालम चेनमो ट्रस्ट की ओर से मेनटेन किया जाता है. इस मोनेस्ट्री में भगवान बुद्ध के ही एक रूप शाक्यमुनि की प्रतिमा है.