पटना(PATNA):पटना जिले के दानापुर विधानसभा क्षेत्र के अकिलपुर थाना अंतर्गत मानस नया पानापुर (42 पट्टी गांव) में एक दर्दनाक हादसा हुआ.जहा इंदिरा आवास योजना के तहत बने एक घर की छत गिरने से एक ही परिवार के पाँच सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई.
छत गिरने से हुई पाँच लोगों की मौत
मरने वालों की पहचान बबलू खान (32), उनकी पत्नी रौशन खातून (30), बेटा मोहम्मद चांद (10), बेटियां रूकशार (12) और चांदनी (2) के रूप में हुई है.रविवार रात परिवार के सभी सदस्य घर में सो रहे थे, तभी अचानक मकान की छत जोरदार आवाज के साथ ढह गई.स्थानीय लोगों ने तत्काल शोर मचाया और बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन जब तक मलबा हटाया गया, तब तक सभी की मौत हो चुकी थी.
इंदिरा आवास योजना से बना था घर
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह मकान इंदिरा आवास योजना के तहत करीब छह साल पहले बनाया गया था.ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण के समय छत और दीवारों की गुणवत्ता बेहद कमजोर थी, जिसके चलते इतनी बड़ी त्रासदी घट गई.लोगों ने प्रशासन से इस हादसे की जांच कराने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.घटना की सूचना मिलते ही अकिलपुर थाना पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुँची.
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है और सैकड़ों ग्रामीण मृतक परिवार के घर के बाहर एकत्रित है.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में छत के कमजोर निर्माण और नमी की वजह से गिरने की संभावना जताई जा रही है.मामले की जांच जारी है.

Recent Comments