टीएनपी डेस्क (TNP DESK): झारखंड को प्रकृति ने खास उपहार से नवाजा है, जो राज्य की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं. राज्य की प्राकृतिक सौंदर्य का क्या ही बखान करना और मानसून के मौसम में तो राज्य की खूबसूरती देखते ही बनती है. ऐसे में राज्य में घने जंगल, ऊँचे पहाड़, कलकल बहते झरने और हरियाली की चादर का भरमार है पर मानसून के मौसम में इसकी खुबसूरती मन मोहक होती है. अब झारखंड में 100 से ज्यादा झरने है लेकिन इनमें से कुछ झरने ऐसे हैं जिसे देखते ही आपकी नजरें उन पर टिक जाती हैं, जिनमें से एक है झारखंड का जोन्हा फॉल, जिसके आगे अमेरिका का नागरा फॉल भी फीका है.
जोन्हा फॉल
जब झारखंड के प्रसिद्ध और खुबसूरत झरनों की बात होती है तब जोन्हा फॉल की खूबसूरती खासकर मानसून के मौसम में किसी जन्नत से कम नहीं लगती. जोन्हा राज्य के खुबसूरत जलप्रपात में शुमार है, जो 40 फीट की ऊंचाई से बहता है. यह ना केवल खुबसूरत पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्ध है बल्कि तीर्थ स्थान के रूप में भी प्रसिद्ध है. लोगों की मान्यता है कि गौतम बुद्ध ने जोन्हा फॉल में आकर स्नान किया था और यहां ध्यान लगाया था, जिसकी वजह से इसे गौतम धारा भी कहा जाता है. यहाँ गौतम बुद्ध से जुड़े कई साक्ष्य आज भी इसकी गवाही देते हैं. यह पहाड़ी के ऊपर स्थित प्राचीन बौद्ध मंदिर में शामिल है और दूर-दूर से बौद्ध धर्म के लोग यहां तीर्थ स्थल के रूप में घुमने आते है, जहां पहुँचने के लिए करीबन 772 सीढ़ी लगती हैं. वहीं मॉनसून के मौसम में जोन्हा फॉल धरती के स्वर्ग सा प्रतित होता है जिसकी एक झलक आपके मन को मोहने के लिए काफी है. ऐसे में इन दिनों रोज़ ही बड़ी संख्या में इस मनमोहक नज़ारे को देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है.
Recent Comments