रांची(RANCHI): बिहार में लगातार पड़ रहे कोहरे के कारण रांची से पटना जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12366) आज बुधवार को दोपहर 2 बजकर 25 मिनट की जगह शाम 4 बजकर 25 मिनट पर रांची से पटना के लिए खुलेगी. बता दें कि रेलवे की ओर से यह बदलाव केवल एक दिन 8 जनवरी के लिए किया गया है. पटना से देर से खुलने और रांची देर से पहुंचने के कारण रेलवे की ओर से यह फैसला लिया गया है.
वहीं, रांची से होकर गुजरने वाली तीन ट्रेनें दरभंगा-सिकंदराबाद (17008), वास्को द गामा-जसीडीह (17321) और हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस (17005) के मार्ग में परिवर्तन भी किया गया है. 9 और 10 जनवरी को ये तीनों ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी.
रिपोर्ट: ओमप्रकाश
Recent Comments