टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अमरनाथ यात्रा की तैयारी शुरू हो चुकी है, यदि आप इस साल यात्रा पर निकालने का सोच रहे हैं तो आपके लिए एक जरूरी अपडेट है. सोमवार से यानि 17 अप्रैल से अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है. रजिस्ट्रेशन की ये सुविधा ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड दोनों में उपलब्ध है. ये 1 जुलाई 2023 से शुरू होगी और 31 अगस्त को ये खत्म हो जाएगा. अमरनाथ की यह गुफा श्रीनगर से करीब 145 किलोमीटर की दूरी पर है. यह गुफा करीब 90 फीट लंबी है. यहाँ जाने के लिए 2 रास्ते हैं- एक पहलगाम होकर जाता है और दूसरा सोनमर्ग बालटाल से जाता है. यात्रा दोनों मार्गों से एक साथ शुरू होगी.

जानिए कैसे करें रेजिस्ट्रेशन 

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए https://jksasb.nic.in इस लिंक पर टैप करें और रजिस्टर करें. ऑनलाइन पंजीकरण के लिए लिंक एसएएसबी के मोबाइल ऐप श्री अममतजी यात्रा पर भी उपलब्ध है. यहाँ जाने से पहले इन बातों को जरूर जान लें. काफी उचाईं पर होने के कारण यहाँ जाने के लिए एक आयु सीमा निर्धारित है. इस यात्रा पर केवल 13-70 वर्ष की आयु के लोग अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. गर्ववती महिलाओं को इस यात्रा पर जाने की अनुमति नहीं है. अधिक जानकारी के लिए आप , तीर्थयात्री टोल-फ्री नंबर- 18001807198/18001807199 पर संपर्क कर सकते हैं. 

जानिए कितना लगेगा रजिस्ट्रेशन शुल्क

ऑनलाइन पंजीकरण की लागत प्रति व्यक्ति 220 रुपये है

समूह पंजीकरण की लागत प्रति व्यक्ति 220 रुपये है

एनआरआई तीर्थयात्री पीएनबी के माध्यम से प्रति व्यक्ति 1,520 रुपये में पंजीकरण करा सकते हैं.