बोकारो (BOKARO): बोकारो जिले के थर्मल थाना क्षेत्र के नई बस्ती में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां शनिवार की देर रात एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच “मंईयां सम्मान योजना” की राशि को लेकर विवाद हुआ था.

ऐसे में पुलिस ने आरोपी पति रुपेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, रुपेश ने पत्नी झालवा देवी से योजना की राशि मांगी थी, लेकिन पत्नी ने पैसे देने से इनकार कर दिया. इससे नाराज होकर पट्टी ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी.

हत्या के समय घर में दोनों की 8 साल की बेटी भी मौजूद थी. आवाज सुनकर बच्ची जाग गई और तुरंत अपने दादा-दादी को बुला लिया. इसके बाद दादी ने शोर मचाया तो पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई की और फिर पुलिस को सूचना दी.

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. रात करीब तीन बजे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए रांची से फॉरेंसिक टीम बुलाई गई, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए.

इधर मृतका के तीन छोटे बच्चे हैं. बेटी ने बताया कि पिता कोई काम नहीं करते थे और अक्सर मां से झगड़ा करते थे. शनिवार सुबह भी पैसे को लेकर विवाद हुआ था, जो रात में हत्या का कारण बन गया. ग्रामीणों के मुताबिक, रुपेश यादव का स्वभाव बेहद हिंसक था और वह पहले भी पत्नी और माता-पिता पर हमला कर चुका था. मृतका के चाचा हिरालाल गोप ने बताया कि करीब एक साल पहले भी रुपेश ने झालवा देवी को चाकू मारकर घायल कर दिया था. इलाज के बाद वह कुछ महीने मायके में रही और हाल ही में ससुराल लौटी थी.