टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बिहार उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं, पर प्रचार के दौरान शुरू व्यंग्य तीरों का दौर जारी है. बिहार के सियासी गलियारे में इसके लिए एक से बढ़ कर एक तरीके अपनाए जा रहे. इसी क्रम में अब लालू परिवार पर पोस्टर अटैक किया गया है. बता दें कि दोनों सीटों (तारापुर और कुशेश्वर स्थान) पर जीत के तमाम दावों के बाद भी राजद को हार मिली.

पोस्टर में लालू यादव की अपने दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के साथ तस्वीर है. इस पोस्टर में तेजस्वी को अर्जुन और तेजप्रकाश को कृष्ण के रूप में दिखाया गया है. पोस्टर में दिखाया गया कि तेजस्वी यादव मछली की आंख पर निशाना नहीं लगा सकें और चुनाव हार गए.