जयपुर (JAIPUR) : राजस्थान के बाड़मेर-जयपुर हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया. बस और टैंकर की टक्कर में 11 लोगों के जिंदा जलने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि टैंकर ने रौंग साइड से आकर बस को टक्कर मार दी. इसके कारण बस में आग लग गई. हादसे के तुरंत बाद ही हाईवे पर जाम लग गया. चश्मदीदों की माने तो टक्कर इतना भयानक था कि बहुत से लोग तुरंत ही जलकर खाक हो गए. हादसे में 22 लोगों की रेस्क्यू कर पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रधानमंत्री ने हादसे पर जताया दुख
इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के साथ ही पचपदरा विधायक मदन प्रजापत प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई संभागीय आयुक्त समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वहीं, हादसे में जिन लोगों की मौत हुई, उनके शव को भी निकालने की कोशिश की जा रही है.
Recent Comments