जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) अस्तगामी सूर्य देव को अर्घ्य देने के लिए के लिए घाट के साथ घरों की छत और आंगन में भी अलग ही उत्साह नजर आ रहा है. कोरोना के कारण भी कई परिवारों ने घाट पर नहीं जाकर घर में ही छठ पर्व मनाने का निर्णय लिया. छठ घाटों की भीड़ से बचने के लिए लोग अपने घर की छतों से अस्तगामी सूर्य को अर्घ्य दे रहे हैं. लोकगीतों से माहौल भक्तिमय है.