टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : तमिनाडू में चार दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण 12 लोगों की मौत हो गई है. राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की 11 टीम और एसडीआरएफ की सात टीम तैनात है.
सूबे को इस हालात से तत्काल राहत नहीं है. मौसम विभाग ने कई शहरों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक एक कम दवाब का क्षेत्र दक्षिण पूर्व और दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर बना हुआ है. यह दवाब क्षेत्र डिप्रेशन में तब्दील हो सकता है. इस कारण तमिलनाडू में भारी बारिश की आशंका अभी बनी हुई है.
Recent Comments