टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : असम के करीमगंज जिले में छठ पूजा करके लौट रहे 9 लोगों की भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना सुबह-सुबह की है जब ये सभी लोग छठ पूजा घाट से तिपहिया वाहन में पूजा करके लौट रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो चुका है.

घटना की जानकारी मिलते ही करीमगंज जिले के एसपी पद्मानाभ बरुआ अपनी टीम और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि सभी शवों को सड़क से हटा दिया गया है और गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को इलाज के लिए पास के अस्पताल भेजा गया है.