टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं. पुतिन के भारत दौरे को काफी अहम माना जा रहा है. इस दौरे में मिसाइल सिस्टम की खरीद और अफगानिस्तान के भविष्य पर चर्चा को मुख्य केंद्र माना जा रहा है. राष्ट्रपति पुतिन इस दौरे पर सबसे पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच कई विषयों पर चर्चा होने की उम्मीद है.

एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम का एक मॉडल  करेंगे गिफ्ट

इस मुलाकात में राष्ट्रपति पुतिन भारत के प्रधानमंत्री मोदी को एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम का एक मॉडल गिफ्ट के रूप में भेंट करेंगे. बता दें कि भारत रूस से एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की बड़ी खेप खरीद रहा है. इसी के प्रतीक के रूप में रूसी राष्ट्रपति मॉडल गिफ्ट करेंगे. वहीं दोनों देशों के बीच एके-203 असॉल्ट राइफलों के भारत में उत्पादन को लेकर 5,100 करोड़ रुपयों की एक संधि पर भी हस्ताक्षर होगा. ये सारे राइफल उत्तर प्रदेश के अमेठी में रूसी तकनीक के इस्तेमाल से बनाई जाएंगी. बता दें कि रूस से एस-400 सिस्टम खरीदने की वजह से अमेरिका द्वारा भारत पर प्रतिबंध लगाने का खतरा है. इसके बावजूद भी दोनों देश इस डील को लेकर आगे बढ़े हैं. इससे यह समझा जा सकता है कि भारत रूस और अमेरिका दोनों देशों के बीच संतुलन बनाने की कोशिश कर रहा है.