टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चंडीगढ़ में अपनी नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) के कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने पंजाब में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी पार्टी बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने बताया कि वह जल्द ही गठबंधन की घोषणा करेंगे. अमरिंदर सिंह ने बताया कि बीजेपी के अलावा उनकी पार्टी सुखदेव सिंह ढींढसा की पार्टी के साथ भी गठबंधन करेगी. उन्होंने बताया कि जल्द ही सीटों के बंटवारे पर बात होगी. जब पत्रकारों ने उनसे मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनने के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि गठबंधन के सभी लोग मिलकर मुख्यमंत्री के चेहरे पर फैसला लेंगे.