टीएनपी डेस्क(TNP DESK) :  भारत में भी कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन तेजी से फैल रहा है. यहां अब तक ओमिक्रोन के 21 केस सामने आए हैं, जिसमें राजस्थान में 9, महाराष्ट्र में 8, कर्नाटक में  2, दिल्ली ओर गुजरात में 1-1 संक्रमित मिले हैं. चार दिनों में ही भारत में संक्रमितों की संख्या 21 पहुंच गई है.

भारत में ओमिक्रोन का पहला केस दो दिसंबर को मिला था. अब तक ओमिक्रोन राजधानी दिल्ली समेत पांच अन्य राज्यों में फैल चुका है. वेरिएंट के ताजा मामलों के साथ भारत का ओमिक्रोन टैली लगातार बढ़ रहा है. अभी तक जितने भी संक्रमित मिले हैं, वे दक्षिण अफ्रीका से लौटे हैं या उन लोगों के संपर्क में आए हैं जो हाई रिस्क वाले देशों से यात्रा करके लौटे हैं. इसके साथ ही संपर्क में आए अन्य संदिग्ध लोगों को भी ट्रेस किया जा रहा है और कुछ संदिग्धों के सैम्पल जीनोम सीक्वेन्सिंग के लिए भी भेजे गए हैं.

बता दें कि दो दिसंबर को कर्नाटक कि राजधानी बेंगलुरू में पहला केस सामने आया था, जिसमें दो लोग संक्रमित पाए गए थे. इनमें 66 साल के एक बुजुर्ग थे, जो दक्षिण अफ्रीका से यात्रा कर के लौटे थे. दूसरे मरीज 46 साल के थे, लेकिन वे न तो किसी देश यात्रा के लिए गए थे और न ही किसी के संपर्क में आए थे. हालांकि, अच्छी बात ये है कि अभी तक किसी भी मरीज में गंभीर लक्षण देखने को नहीं मिले हैं.  दक्षिण अफ्रीका के वैज्ञानिक ने भी इस बात की पुष्टि की है कि ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों में हल्के या उससे भी कम लक्षण दिखाई दे रहे हैं.

रिपोर्ट : समीक्षा सिंह, रांची डेस्क