गोरखपुर (GORAKHPUR) –जब डबल इंजन की सरकार होती है, तो काम भी डबल तेजी से होता है. नेक नीयत से काम करने पर आपदाएं भी बाधा नहीं बन पातीं. पहले सरकारों ने अपराधियों को संरक्षण देकर यूपी का नाम बदनाम किया था. आज माफिया जेल में हैं और निवेशक दिल खोल कर यूपी में निवेश कर रहे हैं. यही डबल इंजन का डबल विकास है. ये बातें मंगलवार को पीएम नरेंद्रमोदी ने गोरखपुर में कही. वे गोरखपुर में एम्स और खाद कारखाने के लोकार्पण समारोह में बोल रहे थे.
पीएम ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि देश के हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज जरूर हो. कहा कि सदी की शुरुआत में देश में सिर्फ एक एम्स था. अटल जी ने 6 और एम्स को हरी झंडी दिखाई. बीते सात वर्षों में 16 नए एम्स बनाने पर देश में काम चल रहा है. पीएम ने कहा कि पांच साल पहले मैं यहां एम्स और खाद कारखाने के शिलान्यास के सिलसिले में आया था. मेरा सौभाग्य है कि आज आपने एक साथ दोनों का लोकापर्ण करने का मौका भी मुझे ही दिया.
Recent Comments