टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा जल्द ही अपने मून मिशन पर ऐस्ट्रनॉट भेजने की तैयारी कर रहा है. इस मिशन के लिए नासा ने 10 ट्रेनी ऐस्ट्रनॉट को चुना है. इनमें भारतीय मूल के अनिल मेनन को भी शामिल किया गया है. अनिल मेनन भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हैं. वह अभी वर्तमान में अमेरिकी एयरफोर्स के लेफ्टिनेंट कर्नल हैं. इसके साथ-साथ वह एलॉन मस्क की स्पेसएक्स में फ्लाइट सर्जन भी रह चुके हैं. अनिल मेनन 45 वर्ष की उम्र में इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बने हैं. वह नासा की क्लास 2021 का हिस्सा बनेंगे. जिन 10 ट्रेनी ऐस्ट्रनॉट को चुना गया है उसमें छह पुरुष और चार महिलायें हैं. बता दें कि नासा 50 सालों बाद फिर से इंसान को चांद पर भेजने की तैयारी कर रहा है.

भारत की तरफ से अभी तक कोई अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा पर नहीं गया है. हालांकि, भारत के चार लोग अंतरिक्ष में जरूर जा चुके हैं. राकेश शर्मा भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री थे. इनके अलावा भारतीय मूल की कल्पना चावला, सुनीता विलियम्स और राजा चारी अंतरिक्ष में जा चुके हैं. अगर अनिल मेनन चंद्रमा पर जाते हैं तो वे भारतीय मूल के पहले व्यक्ति होंगे जो चांद पर गए होंगे.