टीएनपी डेस्क(TNP DESK): तमिलनाडु में एक बड़ा हादसा हो गया है. कुन्नूर में सेना का एक हेलिकाप्टर क्रैश हो गया है. खबर है कि इसी हेलिकाप्टर में सीडीएस बिपिन रावत भी इसमें अपनी पत्नी के साथ बैठे हुए थे. उन दोनों के साथ हेलिकॉप्टर में 14 लोगों के सवार होने की बात कही जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जनरल विपिन रावत, मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, नायक गुरसेवक सिंह, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी साई तेजा, हवलदार सतपाल हेलिकॉप्टर में सवार थे.
इस हादसे में अभी तक चार लोगों के शव बरामद होने की बात कही जा रही है. वहीं बिपिन रावत और उनकी पत्नी के बारे में अब तक कोई अधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है. माना जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से ये हादसा हुआ है. सभी घायलों का इलाज वेलिंग्टन बेस में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होने ऊंटी जा रहे थे. हादसा इतना भयानक था कि चारों तरफ आग की लपटें नजर रही है.
Recent Comments