टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत नहीं रहें. वायुसेना ने हेलिकाप्टर क्रैश में शहीद हुए सभी सेना के अधिकारियों की पुष्टि कर दी है. इस क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत की भी जान चली गई. इन दोनों के साथ कुल 13 लोगों की मौत इस दुर्घटना में हुई है. बता दें कि तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना का हेलिकाप्टर क्रैश हो गया था. इसी हेलिकाप्टर में सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ एक कार्यक्रम में भाग लेने ऊंटी जा रहे थे. इस दौरान उनके साथ एक ब्रिगेडियर रैंक के अधिकारी समेत 14 लोग सवार थे.
Recent Comments