टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में एक धमाके से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. इस धमाके में दो लोगों के जख्मी होने की भी खबर है. इन घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे कोर्ट परिसर को खाली करा कर कोर्ट का गेट बंद करा दिया है. इसके साथ ही पुलिस की स्पेशल सेल ने जांच शुरू कर दी है.
अधिकारी जांच में जूटे
धमाके की सूचना मिलते ही रोहिणी जिले के डीसीपी और एसीपी आरती शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं. पुलिस के द्वारा बताया गया कि किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में यह धमाका हुआ है. इसके बाद स्पेशल सेल के अधिकारियों ने बताया कि इस ब्लास्ट को देखकर लग रहा है कि किसी क्रूड बम में ब्लास्ट हुआ है. अधिकारियों की मानें तो यह छोटा IED भी हो सकता है. लेकिन लग रहा है कि IED बन नहीं पाई. फोरेंसिक की टीम द्वारा इस मामले में सटीक जानकारी दी जा सकेगी.
Recent Comments