टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएन्ट अब तक 57 देशों में अपना पैर पसार चुका है. यूरोप की भी हालत बिगड़ती जा रही है. यूरोप के स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा है कि आने वाले दिनों में यूरोपीय देशों में विकट स्थिति पैदा हो सकती है. वहीं यूरोप में  वायरस के रोकथाम के लिए दोबारा सख्ती भी बरती जा रही है. रेस्टोरेंट और बार में बिना वैक्सीन वाले लोगों की एंट्री भी बैन कर दी गई है. इसके साथ ही डबल्यूएचओ ने कहा कि ओमिक्रॉन संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, लेकिन इसके आकलन के लिए अभी तक कोई डाटा उपलब्ध नहीं है. इसके साथ ही डबल्यूएचओ ने बताया कि कोरोना की दोनों डोज वैक्सीन ले चुके लोगों में ज्यादा खतरा की आशंका नहीं है.  

रिपोर्ट : समीक्षा सिंह, रांची डेस्क