टीएनपी डेस्क (TNP DESK) :  कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते केस के बीख् महाराष्ट्र सरकार ने एक्शन लिया है. मुम्बई में 11 और 12 दिसंबर के लिए सीआरसीपी की धारा 144 लागू कर दी गई है. यानि अब शनिवार और रविवार को मुम्बई में रैलियों, मोर्चों और जुलूसों पर रोक लगा दी गई है. धारा 144 का उल्लंघन करने पर आईपीसी की धारा 188 के तहत दंड का प्रावधान है.

बता दें कि शुक्रवार को महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सात नए मामले आए. इनमें से तीन मामले मुम्बई के थे, जबकि सात मामले पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम के थे. तीन मामलों में संक्रमित व्यक्ति की उम्र 25 से 49 के बीच थी और वे तंजानिया, यूके और दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे. वहीं चार अन्य मरीज के बारे में बताश जाता है कि वे नाइजीरियाई महिलाओं के संपर्क में आए थे. बता दें कि महाराष्ट्र में अब तक 17 ओमिक्रोन के मामले आए हैं.