टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : देश में सबसे ज्यादा सिरिंज और निडिल की प्रोडक्शन करने वाली कंपनी में ताला लटक गया है. प्लांट में प्रति दिन 1.2 करोड़ सिरिन्ज और निडिल का प्रोडक्शन  किया जाता था. मगर,अब सिर्फ एक यूनिट ही कार्य कर रही है, जिसमें सिर्फ 40 लाख निडिल और सिरिंज का प्रोडक्शन  किया जा रहा है. मगर वह भी प्लांट एक दो दिन में बंद हो जाएगा. देश का सबसे बड़ा निडिल और सिरिंज का निर्माण करने वाले प्लांट बंद होने से देश में वैक्सीनेशन पर असर पड सकता है.

HMD के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव नाथ ने मीडिया को बताया कि दिल्ली से सटे फरीदाबाद में कंपनी की चार यूनिट है. इसमें तीन प्लांट बंद कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि चौथे प्लांट में सिर्फ सिरिंज का निर्माण होता है. बिना निडिल सिरिंज का कोई उपयोग नहीं होगा. इसी कारणों से सोमवार से चौथे यूनिट को भी बंद कर दिया जाएगा . 

हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देश पर बंद हुआ प्लांट     
      
हरियाणा प्रदूषण बोर्ड ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए 228 विभिन्न प्रोडक्शन प्लांट बंद करने का निर्देश जारी किया है. HMD सिरिंज कंपनी की ओर से बताया गया है कि उनके सबसे बड़े प्लांट में बिजली जाने की स्थिति CNG गैस से चलाने का भी विकल्प है.

जल्द प्रोडक्शन शुरू नहीं हुआ तो देश में बंद हो जाएगा वैक्सीनेशन 

जानकारों की मानें  तो देश में कोविड से बचाव के लिए चलाये जा रहे, वैक्सीनेशन अभियान पर भी असर पड़ सकता है. देश में प्रति दिन करोड़ों निडिल और सिरिंज की खपत है. ऐसे में प्रोडक्शन चालू नहीं हुआ तो सिरिंज और निडिल के लिए भी लोग दौड़ लगाते दिख सकते हैं. 

प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर किया अनुरोध     

HMD ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट ऐक्ट में  निडिल और सिरिन्ज को भी क्रिटिकल मेडिकल डिवाइस घोषित करने का अनुरोध किया है. इससे देश में सिरिंज  और निडिल की  कमी न हो .

रिपोर्ट : समीर हुसैन, रांची डेस्क