टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : किसान नेता राकेश टिकैत के तेवर आंदोलन खत्म होने के बाद भी कड़े दिख रहे हैं. उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार के सवाल पर कड़े तेवर में टिकैत ने जवाब दिया कि हम यूपी के अलग-अलग क्षेत्र में जाएंगे. हमें जाने से कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने कहा कि वह जल्द ही अपने समर्थकों को बताएंगे कि आगे की रणनीति क्या होगी. कृषि कानून सहित अन्य मांगों को सरकार ने पूरा कर दिया है. कानून वापसी के साथ 380 दिनों से दिल्ली के विभिन्न बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान अब वापस जाने लगे हैं. टिकैत ने बताया कि 15 दिसंबर तक पूरी तरह बॉर्डर खाली हो जाएगा और रास्ता चालू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि वह उन्होंने बताया कि अब सरकर के प्रति किसी तरह का कोई मन-मुटाव नहीं है. वह अगली बैठक में आगे की रणनीति बताएंगे. उन्होंने सभी किसानों से अपील किया है कि वह अपने खेत पर अब ध्यान दें.
रिपोर्ट : समीर हुसैन, रांची डेस्क
Recent Comments