पटना (PATNA) - बिहार में दिन ब दिन अपराध बढ़ते ही जा रहा है. अपराधी आए दिन किसी न किसी घटना को अंजाम देते रहते हैं. ऐसे में एक मामला पटना जिला के बाढ़ थाना इलाके का है, जहां शादी कार्यक्रम से लौट रहे एक नवनिर्वाचित मुखिया और एएसआई सहित तीन लोगों को गोली मार दी गई. बताया गया है कि बाढ़ थाना इलाके में एक मैरेज हॉल के सामने शादी समारोह से लौट रहे मुखिया समेत तीन लोगों पर अपराधियों ने गोली चला दी. इसके बाद अपराधी वहां से फरार हो गए. गोली लगने के बाद तीनों लोग बुरी तरह से घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर ने उनकी स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफ़र कर दिया, लेकिन वहां इलाज के दौरान मुखिया और एएसआई की मौत हो गई. नवनिर्वाचित मुखिया का नाम प्रियरंजन कुमार बताया गया है. इसके साथ ही घटना की जानकारी मिलने पर बाढ़ थाना अध्यक्ष संजीत कुमार, एनटीपीसी थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है,साथ ही लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.
रिपोर्ट: समीक्षा सिंह, रांची डेस्क
Recent Comments