टीएमपी (TNP DESK)

रांची(RANCHI) : भारत हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीत लिया है. करीब 21 साल बाद भारत के पास मिस यूनिवर्स का ताज वापस आ गया है.

 बता दें कि 2017 में हरनाज ने मिस चंडीगढ़ का खिताब जीता था. जैसे ही चंडीगढ़ की हरनाज संधू को मिस यूनिवर्स के ताज से नवाजा गया, सोशल मीडिया पर #HarnaazSandhu ट्रेंड करने लगा. इसके बाद सोशल मीडिया पर हरनाज को बधाई देने वालों के ताते लगने शुरू हो गए. ट्विटर, फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम पर भी हरनाज छा गईं.

बता दें कि भारत ने मिस यूनिवर्स का टाइटल तीसरी बार जीता है. हरनाज से पहले साल 2000 में  ये खिताब लारा दत्ता ने जीता था. इस प्रतियोगिता में हरनाज कौर पहले स्थान पर रहीं, वहीं पराग्वे की नदिया फेरेरा दूसरे स्थान जबकि दक्षिण अफ्रीका की ललेला मसवाने तीसरी स्थान पर रहीं. मेक्सिको कि एन्ड्रिया मेजा ने हरनाज को मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया. एन्ड्रिया मेजा पिछले साल की विनर थीं. 


रिपोर्ट : समीक्षा  सिंह, रांची डेस्क