पटना (PATNA) : कहावत है कि जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई.  राजधानी के बाईपास थाना में एनएच 30 पर यह कहावत गुरुवार को चरितार्थ होते दिखी. 

दरअसल  एनएच 30 पर गुरुवार को एक सड़क हादसा हुआ. SL मिश्रा पेट्रोल पंप के पास एक कार को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसके बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. गनीमत रही कि कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए. हादसे के बाद ट्रक चालक भागने लगा. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद ट्रक चालक को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया. पटना जीरोमाइल की यातायात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. ट्रक और कार को यातायात पुलिस अपने कब्जे में लेकर जीरो माइल यातायात थाने ले गई है. कार सवार पटना से नालंदा के बिहार शरीफ जा रहे थे. कार सवार दंपति ने बताया कि पीछे से ट्रक ने धक्का मार दिया, जिसमें वे बाल-बाल बचे हैं.