टीएनपी डेस्क (TNP DESK) - मिस वर्ल्ड 2021 प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया गया है. दरअसल आयोजन समिति के स्टाफ समेत कई प्रतिभागी कोरोना से संक्रमित हैं. इस कारण इसके स्थगन का फैसला लेना पड़ा. ये प्रतियोगिता सैन जुआन के कोलिसियो डी प्यूर्टो रिको में होने वाला था, लेकिन फिलहाल के लिए इसे स्थगित कर दिया है. इस बात की जानकारी मिस वर्ल्ड के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से दिया गया.
17 प्रतिभागी हुए कोरोना पाज़िटिव
बता दें कि रिपोर्ट के अनुसार, 17 लोगों का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है, उसमें भारत के मनासा भी शामिल हैं. आयोजकों के अनुसार प्रतियोगिता में शामिल होने वाली महिलाएं समेत कुल 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके साथ ही सात लोग आईसोलेशन में हैं . उनको भी कोरोना होने की सूचना है. अन्य प्रतिभागियों के लिए जरूरी सुरक्षा की तैयारी की जा रही है, जिससे कोरोना संक्रमण रोका जा सके. आयोजकों ने बताया कि अगले 90 दिनों के अंदर उसी स्थान पर मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. प्रतिभागियों को घर लौटने की मंजूरी तभी मिलेगी जब स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारीय उन्हें अनुमति देंगे. बता दें कि मिस वर्ल्ड 2021 कार्यक्रम के आयोजकों ने चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ बैठक करने के बाद इस समारोह को स्थगित करने का निर्णय लिया है.
रिपोर्ट:समीक्षा सिंह , रांची डेस्क
Recent Comments