टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सीबीएसई द्वारा संचालित होने वाली CTET की तीन शिफ्ट की परीक्षा टेक्निकल कारणों से स्थगित कर दी गई है. यह पहली बार है जब इस परीक्षा को ऑनलाइन कराया जा रहा है. परीक्षा स्थगित होने के बाद परीक्षार्थी खासा परेशान और गुस्से में दिखे. बता दें कि 16 दिसंबर से CTET की परीक्षा पूरे देश भर में शुरू हुई. पहली पाली में तो परीक्षा ठीक से हो गई, लेकिन दूसरी पाली के शुरू होने के ठीक पहले सीबीएसई ने परीक्षा स्थगित कर दी. इसके बाद ऑनलाइन परीक्षा कराने वाली कंपनी TCS ने ट्वीट कर कहा कि टेक्निकल कारणों के कारण कुछ परीक्षा केंद्रों पर कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. जिसके कारण इन केंद्रों पर परीक्षा करा पाना मुश्किल है. इसे देखते हुए हमें दूसरी शिफ्ट की परीक्षा स्थगित करनी पड़ रही है. इसके कुछ देर बाद ही सीबीएसई ने अगले दिन की दोनों पालियों की परीक्षा भी स्थगित कर दी. सीबीएसई ने कहा कि इन परीक्षाओं की अगली डेट जल्द ही घोषित की जाएगी. वहीं 20 दिसंबर से सभी परीक्षा अपने तय कार्यक्रम अनुसार ही चलेंगे.
परीक्षार्थियों में उमड़ा गुस्सा, किया रास्तों को ब्लॉक
परीक्षा के स्थगित होने के कारण परीक्षार्थियों में काफी गुस्सा देखने मिला. छात्र सड़कों और रास्तों को जाम करते हुए नजर आए. कुछ छात्रों ने अपनी भड़ास सोशल मीडिया पर निकाली. छात्रों का कहना था कि वे सैकड़ों किलोमीटर चलकर परीक्षा देने आए हैं ऐसे में परीक्षा कैन्सल करने से उन्हें टाइम और पैसा दोनों बर्बाद हुआ है. बता दें कि CTET की परीक्षा इस साल 16 दिसंबर से 13 जनवरी तक आयोजित की गई है. इसमें 22 लाख से ज्यादा कैंडिडेट भाग ले रहे हैं.
Recent Comments